रायगढ़

पहली बार अपराध दर्ज करने थाने को भेजा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 सितंबर। घरघोड़ा में बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मिलते ही नगर पंचायत सीएमओ ने सख्ती दिखाते हुए कपतिय लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत पत्र दिए हैं।
जिले भर में सरकारी बेशकीमती भूमि पर कब्जा का खेल जिले भर के विभिन्न अंचलों में धड़ल्ले से चल रहा है। इसी कब्जे के खेल में घरघोड़ा नगर भी आ गया है। जिसमें घरघोड़ा नगर के बस स्टैंड में रेस्टहाउस से लगे दोनों तरफ की छोटे झाड़ भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है।
इस संबंध में नगर पंचायत घरघोड़ा के सीएमओ नीलेश केरकेट्टा ने कहा कि रेस्ट हाउस रोड किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसे लेकर थाने में शिकायत दिया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर राजस्व विभाग को प्रतिवेदन भी भेजा जाएगा। नियमो की अवहेलना किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।