रायगढ़
बाइक की ठोकर से युवक का पैर टूटा
07-Sep-2024 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 7 सितंबर। धरमजयगढ़ के कापू रोड विदेशी मदिरा दूकान के मोड़ के पास सडक़ हादसे में भैंस लेने जा रहा युवक को दो बाईक सवार ने ठोंकर मार दी, जिससे में सोनू यादव निवासी बांसजोर थाना धरमजयगढ़ का बयां पैर क्षतिग्रस्त होकर चेहरे एवं कान को गंभीर चोटें आई है, अन्य दो बाईक सवार युवक को सर एवं चेहरे नाक हाथ पर चोंट लगी। पत्रकार रोहित कुमार चौहान द्वारा आपातकालीन 112 को सूचना प्रदान किया गया उसके पश्चात देरी ना करते हुए 112 आपातकालीन की मदद से हॉस्पिटल लेकर मर्ज कायम किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे