रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर। एक मुकबधिर युवती के साथ रेप मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र में 01 सितंबर को एक 29 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पीडि़ता के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी बहन घर के पीछे बाड़ी में काम कर रही थी। तभी संतोष विश्वकर्मा नामक एक युवक उसके साथ जबर्दस्ती उसके साथ बलात्कार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीडि़ता के परिजनों ने थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद कोतरा रोड पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।