रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर। शहर के अंतिम छोर पर बसे रामपुर पहाड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को धार्मिक व उत्साह पूर्ण वातावरण में भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।
बिलासपुर श्रद्धा महिला मंडल, सुचेतना महिला मंडल एवं संकट मोचन हनुमान जगत कल्याण समिति चांदमारी के सहयोग से आयोजित सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ एससीसीएल रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ. हेमंत शरद पाण्डेय ने अपनी पत्नी पाण्डेय के साथ संकट मोचन रामभक्त हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना के साथ की। यहाँ मंदिर परिसर में दोपहर में आयोजित सुंदर कांड पाठ पंडित हरिशंकर शर्मा द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। करीब दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में संचालित नेत्रहीन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कंठस्थ मुखाग्र 59 दोहे का सुंदर कांड पाठ पढ़ा जो तारीफे काबिल रहा। नेत्रहीन इन छात्र-छात्राओं ने जिस बेहतरीन ढंग से अपने अंदाज में सुंदर कांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति दी उसे सुनकर वहाँ उपस्थित लोग तारीफ किये बिना नही रह सके। वाकई उनके अंदर छिपि प्रतिभाएं कम नहीं थी जो उस मौके पर सबके सामने उभर कर आ गयी।
यहाँ आयोजित भव्य सुंदर कांड पाठ व आरती के पश्चात एससीसीएल रायगढ़ के महाप्रबंधक पाण्डेय व उनकी पत्नी पाण्डेय ,श्रद्धा व सुचेतना महिला मंडल के सदस्यों तथा एससीसीएल रायगढ़ स्टाफ द्वारा उन नेत्रहीन बच्चों को भोजन करा कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इसके पश्चात उन सभी बच्चों को उपहार तथा मिष्ठान इत्यादि देकर उनका सम्मान किया गया।
यहाँ आयोजित भंडारे में आसपास के लोगों ने उपस्थित होकर उसका आनंद उठाया। इस पूरे कार्यक्रम में संकट मोचन हनुमान जगत कल्याण समिति के अध्यक्ष के.शंजीत,सचिव राकेश निषाद,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, विशाल सिदार, विकास चौहान, मोहन यादव, रघु यादव, धनेश्वर यादव, केंद्रजीत सिंह, आशीर्वाद सिंह राज, नूतन, शिवा तथा गोवर्धन सारथी सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।