रायगढ़

सडक़ पर लाश रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 सितंबर। शनिवार सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र से फिर दर्दनाक सडक़ हादसे की खबर सामने आई है। साइकिल सवार महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जान गंवा दी है।
घटना सुबह 7 बजे बायपास के पास हुई हैं। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने लगातार हो रही दुर्घटना और मुआवजे को लेकर शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया था,जो समझाइस के बाद खुल गया है। फिलहाल घरघोडा पुलिस मामला दर्ज कर घटनाकारित वाहन की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका निर्मला बिलुँग पति प्रकश बिलुँग उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 (गोढ़ीडिपा) की रहने वाली थी, जो सुबह 7 बजे सायकिल से काम करने के लिए जन मित्रम स्कूल जा रही थी। उसी समय बाय पास सडक़ में अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गई । जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई, सूचना पर घरघोड़ा 112 ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के दो बच्चे और पति है लकवा मरीज
ग्रामीणों ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाली महिला के दो बच्चे हैं और उसका पति लकवा बीमारी से ग्रसित है, मृतिका ही घर का सारा काम काज संभालती थी। लेकिन घटना में वह जान गंवा दी, और अब घर संभालने वाला कोई नहीं है।
गाड़ी की जांच में जुटी पुलिस
घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल घटनाकारित वाहन के बारे में पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतका के साथ जा रही एक महिला के साथ घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर चालक ने बातचीत की, लेकिन महिला चालक का हुलिया और गाड़ी का नंबर नहीं बता पा रही है। गाड़ी की पतासाजि के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन सारे कैमरे खराब मिले।