रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अगस्त। रायगढ़ से लगे महापल्ली गांव के एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महापल्ली गांव में एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की सायकल सहित लाश मिली है। मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। मृतक के पहने हुए कपड़े और मौके पर मिले हेलमेट की वजह से आशंका जताई जा रही है मृतक आसपास के प्लांट में काम करता होगा। गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर मृतक की लाश गांव के ही मनीष प्रधान के खेत में मिलने की सूचना चक्रधर नगर थाने में दी।
घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर के कहीं भी चोट के निशान नही मिले है। जिससे पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मृतक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।