रायगढ़
अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
27-Aug-2024 2:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 27 अगस्त। खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर छापेमार कार्रवाई में ग्राम चारपारा में 10.5 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई। थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चारपारा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी चन्द्रशेखर लहरे (44) के घर से 10.500 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन, तवेला डेकची स्टील का ढक्कन सहित 2100 रूपये की संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही, आरोपी के घर में मिले 20-25 डिब्बा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना खरसिया में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे