रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,25 अगस्त। विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम फुलीकुंडा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का हाल बेहाल है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें और छत का प्लास्टर उखड़ उखड़ कर गिर रहा है।
बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है। छत कभी भी गिर सकता है। स्कूल में पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। स्कूल के पीछे बाउंड्रीवाल नहीं है और सामने में गेट नहीं है जिससे स्कूल में कभी कोई पागल घुस जाता है तो कभी कोई शराबी और साथ ही जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है।
स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि कई साल हो चुके, लेकिन अभी तक एक बार भी स्कूल की मरम्मत नहीं हुई है। हमें स्कूल में रोज कोई न कोई समस्या का सामना करना पड़ता है इस समस्या के बारे में हमारे द्वारा संबंधित उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन स्कूल की स्थिति जस की तस है।