रायगढ़
शाम ढलते ही पुल-पुलियों पर अंधेरा, हादसे की आशंका
24-Aug-2024 12:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अगस्त। रायगढ़ शहर के आसपास स्थित शहरी क्षेत्र के आरओबी और कोतरा रोड आरओबी सहित सर्किट हाउस पुलिया व अन्य छोटी पुलियों पर कई माह से शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है।
रायगढ़ शहर में किसी भी पुल पुलिया और आरोबी में इन दिनों स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है और वाहनों की आवाजाही के दौरान होने वाली रोशनी में ही लोग आना जाना कर रहे हैं जिसके चलते चौंधियाती रोशनी में जहां लोगों को हर समय दुर्घटना भय बना रहता है, वहीं शाम ढलते ही इन पुल-पुलियों पर अंधेरा छा जाने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे