रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अगस्त। जिले के पुसौर गैंगरेप मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए गुरुवार को पीडि़ता के माता-पिता से खरसिया विधायक उमेश पटेल ने मुलाकत कर हिम्मत दी और दोषियों को सजा दिलाने के अलावा सरकार से पीडि़ता को मदद दिलवाने में सहयोग देने के बात कही है। इस दौरान रायगढ़ पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी मौजूद रहे।
पीडि़ता के स्वजनों से मुलाकात के समय उन्होंने घर के दूर से ही सभी कैमरे और मोबाईल को बंद करने का अनुरोध किया ताकि पीडि़ता की निजता बनी रहे। वहीं स्वजनों से काफी देर तक सभी पहलुओं पर चर्चा की और उनके लिये वे क्या कर सकते है यह पूछा और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑडर की स्थिति है वह रायगढ़ में भी देखने को मिल रही है जो बेहद दुखद है, हम पीडि़ता के परिवार के साथ हैं। वहीं पीडि़ता के माता-पिता ने उमेश पटेल से इस घटना के दर्दभरे अहसास को नम आंखों से बयां करते हुए कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिले, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही पीडि़ता के लिए सरकारी नौकरी की मांग भी की। ताकि पीडि़ता सम्मान के साथ अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके। जिस पर उमेश पटेल ने भी पीडि़ता के माता-पिता को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि वे और पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है, पीडि़ता को इंसाफ दिलाने, मदद करने के लिए जो भी बन पड़ेगा वे निश्चित रूप से करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह घटना सभी को झकझोर कर दिया है। प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है,ताकि आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे और अपराधियों के मन में डर का माहौल बना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन को बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्य करने की जरूरत है।
पुलिस एक सक्षम इकाई है जिसके बुट की धमक होनी चाहिये इसे कमजोर करने की कोशिश राजनीति दलों द्वारा की जा रही है। पुलिस को इशारे में चलाने का कार्य कर रही है। मुझे लगता है कि पुलिस को बिना दबाव में स्वतंत्र होकर काम करे।
पीडि़ता ने पुलिस को 10 से 12 आरोपियों के शामिल होने की बात कही है जबकि इस घटना में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इसलिए पुलिस प्रशासन इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करे साथ ही जल्द से जल्द उन्हें सजा दी जाए, ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि इस तरह की अमानवीय अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।