रायगढ़

आदिवासी महिला से गैंगरेप : कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
22-Aug-2024 8:21 PM
आदिवासी महिला से गैंगरेप : कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 अगस्त। आदिवासी महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और एक नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही अब इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में चार विधायक व एक सदस्य को शामिल किया है।

इस समिति में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, विधायक लैलूंगा विधावती सिदार, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणलहरे व सारंगढ़ के अरूण मलाकार को शामिल किया है।

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसाईपाली में रक्षाबंधन की शाम रायगढ़ जाने निकली एक 27 वर्षीय महिला को कुछ युवकों के द्वारा बलपूर्वक उठाकर तालाब की ओर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दर्जन से भी अधिक युवकों के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। आरोपियों के द्वारा करीबन 5 घंटे तक रेप करने के बाद फरार हो जाने की बात कही गई है।

किसी तरह पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसमें अभी तक पुलिस ने कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के एक नाबालिग समेत 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 


अन्य पोस्ट