रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त। रविवार की शाम गाज गिरने की एक नाबालिग किशोरी समेत घर के बाहर बैठी एक महिला की मौत हो गई। उक्त दोनों घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुर्गापुर की है, जहां रविवार की शाम अचानक तेज अंधड़ और बारिश शुरू होते ही घर में तार में सुखाये कपड़े को उतारने पहुंची मनीषा मंडल (15) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। उसे परिजनों के द्वारा धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर गांव में घर के बाहर बरामदे में बैठी बुधियानों बाई (60) रविवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब आकाशीय गाज की चपेट में हो गई, जिससे उसकी की मौत हो गई। धरमजयगढ़ पुलिस आकाशीय गाज की चपेट में आने से एक नाबालिग सहित महिला की मौत के मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दो बच्चे भी हुए बेहोश
बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की शाम आकाशीय गाज से जिस घर में महिला बोधनी मिंज की मौत हुई है, वहीं मेहमानी में आये उसके दो नाती भी एक 4 साल और दूसरा 8 साल गाज के चपेट में बेहोश हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार जारी है।