रायगढ़

बैंक में सैकड़ों खाते खुलवाए !
12-Aug-2024 7:55 PM
बैंक में सैकड़ों खाते खुलवाए !

दिल्ली पुलिस ने खरसिया पहुंच की पूछताछ

रायगढ़, 12 अगस्त।  खरसिया के  एक व्यक्ति का महादेव सट्टा एप में सलंग्नता के बारे में कई बार व्हाट्सएप चलाया गया परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं गया। यह भी जानकारी मिल रही है,कि खरसिया के एचडीएफसी बैंक में सैकड़ों युवाओं के नाम पर अवैध रूप से खाते खुलवाकर उनके नाम पर इस सट्टा की मोटी रकम मंगवाई जा रही है। अब जबकि उक्त व्यक्ति से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की है,तो इसकी सूक्ष्म जांच भी होगी तो यह रायगढ़ जिले मे छत्तीसगढ़ का एक बड़ा सट्टा कारोबारी का एक बड़ा गिरोह साबित होगा।

बताया जा रहा है कि इस चर्चित सट्टा कारोबार का सरगना दुबई में बैठकर संचालन कर रहा है इसके तार खरसिया के गंज पीछे स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले गिरोह का हाथ है जबकि दिल्ली पुलिस एक अन्य व्यक्ति जो परिवार के रिश्ते में उसका भतीजा है, उसका नाम लेकर पहुंची थी, परन्तु भनक लगने पर वह फरार हो गया।सूत्रों के अनुसार खरसिया क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों सहित शहर की हर गलियों में सट्टे के कारोबारियों का मकडज़ाल फैल चुका है।


अन्य पोस्ट