रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में युवक की मौत
12-Aug-2024 4:50 PM
ट्रेलर की चपेट में युवक की मौत

मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 अगस्त।  रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में सडक़ पार कर रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी चक्काजाम पर बैठी। मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा।

 तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुकराडीपा चौक के पास रविवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एव्ही 3857 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे फोन में अपने परिजनों से बात कर रहे मधु बगरती निवासी झारसुगडा ओडिशा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक मधु बगरती तमनार क्षेत्र में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करता था। वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर सडक़ किनारे अपने परिजनों से वीडियो काल में बात कर रहा था, तभी तमनार के तरफ से डोंगामहुआ तरफ जा रही टे्रलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सडक़ हादसे में एक युवक की मौत की खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना के गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव को उठाने की जिद पर अड़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से आये दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर चक्काजाम में बैठी हुई थी।  बताया जा रहा है कि सडक़ किनारे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से भागने की फिराक में थे जिसे गांव के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया है।

मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम

तहसीलदार रिचा सिंह और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घंटे समझाइस के बाद परिजन माने और बॉडी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा और घंटों चले चक्काजाम के बाद आखिरकार देर शाम इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।


अन्य पोस्ट