रायगढ़

सडक़ किनारे खेल रही मासूम स्कूटी की ठोकर से घायल
11-Aug-2024 7:43 PM
सडक़ किनारे खेल रही मासूम स्कूटी की ठोकर से घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 अगस्त।  घर के सामने खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची को एक स्कूटी चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारकर फरार हो गया।  इस घटना में बालिका को सिर में गंभीर चोट आई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने एक्टिवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। 

 जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनुमुड़ा बजरंगपारा अपेक्स बैंक के सामने रहने वाले प्रेम शंकर यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करता है। शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे उसकी पत्नी अपने काम में बेनीकुंज गई हुई थी। उसकी बेटी प्रिंसी यादव घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक उसकी बेटी को चोटिल अवस्था में उठाकर घर लाया, जिसके पीठ, दोनों पैरों के अलावा सिर के पीछे हिस्से में चोट लगी हुई थी।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि प्रिंसी जब घर के बाहर सडक़ किनारे खेल रही थी, इसी दौरान एक हरा रंग का एक्टिवा का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रिंसी को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया है। जिससे बच्ची को गंभीर चोट आई है।

बालिका के पिता ने अपनी पत्नी को घटना से अवगत कराते हुए दोनों जूटमिल थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात फरार एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बच्ची को ठोकर मारकर फरार हो जाने वाले आरोपी तक पहुंचने के लिये जूटमिल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किया जा सके।

रायगढ़ पुलिस मदद को आया सामने

बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची गरीब परिवार से है और बच्ची के सिर के पीछे हिस्से में कुछ फैफ्चर हुआ है, इस लिहाज से जूटमिल पुलिस के द्वारा मानवता परिचय देते हुए आगे आकर तत्काल एक निजी चिकित्सालय में बच्ची का सिटी स्कैन कराकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही साथ अस्पताल में लगने वाले दवाई का पूरा खर्चा उठाने की बात कही गई है।


अन्य पोस्ट