रायगढ़

बिलासपुर- रायगढ़ एनएच 49 हो रहा बाधित
रायगढ़, 10 अगस्त। खरसिया पलगड़ा घाट में अवैध कब्जा से बरसात का पानी रोड पर आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर रायगढ़ रोड में भारी मात्रा में पानी बह रही है पानी बरसात के मौसम में पहाड़ से बह कर रोड में बह रही है। पलगड़ा घाट के किनारों में अवैध कब्जा के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 क्षतिग्रस्त हो रहा है और दुर्घटनाएं भी लगातार घट रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की वजह से इस अवैध कब्जे से पहाड़ का पानी बर्बाद हो रहा है साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है। अगर ऐसे ही हाल रहा तो राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बुरी तरह से जर्जर हो जाएगा।
वन विभाग द्वारा पहाड़ के किनारे एक बड़ी नाली बनवाई गई थी। जिससे बरसात का पानी का निकासी हो जाए लेकिन अवैध कब्जे से नाली को बंद कर दिया गया है। अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद है , वहीं शासन प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीण आक्रोश में हैं।