रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त। युवकों के बीच झड़प हुई, पुलिस के हस्तक्षेप पर नहीं रुके तो पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई। चक्रधरनगर पुलिस ने 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा।
रात करीब 08:30 बजे पेट्रोलिंग दौरान टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव को मुखबीर से बोईरदादर विजयपुर की ओर कुछ लडक़े आपस में लड़ाई-झगड़ा करने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल हमराह पुलिस स्टाफ के साथ बोईरदादर चौक पहुंचे। जहां 6 लडक़े एक-दूसरे से हिंसक झड़प कर रहे थे, पुलिस द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद वे शांत नहीं हुए स्थिति बिगड़ती इससे पहले पुलिस स्टाफ सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। झगड़ा विवाद करने वाले सभी 6 अनावेदकों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 170 बीएनएसएस 126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर आज एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।