रायगढ़

सांप ने मासूम को काटा, मौत
07-Aug-2024 3:16 PM
सांप ने मासूम को काटा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त। 
बीती रात जहरीले करैत सांप के काटने से एक पांच साल के मासूम बालक की मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बावनबहरी सिसरिंगा गांव का रहने वाला गुरप्रीत अगरिया (5) बीती रात खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ पलंग में सो रहा था। इसी बीच रात करीब 11 बजे बालक के मां अचानक नींद खुली तब उसके बेटे के पेट में एक जहरीला करैत सांप लिपटा हुआ था। सांप के काटने से बालक के पेट के दोनों तरफ सांप के काटने के निशान थे। जिसके बाद बालक को रात करीब डेढ बजे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

सर्पदंश से बालक की मौत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पहले वैध के पास लेकर गए परिजन
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात जहरीले करैत सांप के काटने के बाद सबसे पहले मासूम बालक को गांव में किसी वैध के पास लेकर गए थे जहां स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

रात में अटैक करता है साइलेंट किलर  
बताया जा रहा है कि जहरीला करैत सांप को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। जिसके काटने से कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो जाती है। एक्सपर्ट की मानें तो यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके काटने से चींटी कांटने जैसा एहसास होता है और यह सांप रात में ही निकलता है और बिस्तर में  सो रहे लोगों पर अटैक करता है।  अमूमन जिसके शिकार जमीन में सो रहे लोग होते हैं।  


अन्य पोस्ट