रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त। जिले में भारी बारिश के चलते धरमजयगढ़ से जामपाली रोड पर एक पुल बह गया। करीब पांच दिन पहले तेज बारिश की वजह से ऐसा हुआ।
यहां रोड के साथ पुल निर्माण काम चल रहा है और यह वैकल्पिक पुल था, जो बारिश के कारण बह गया। इसके बहने के करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर सकी है।
बताया जा रहा है कि इस वैकल्पिक पुल को बनाने के लिए जरूर इसमें मिट्टी डाला गया है, लेकिन इसके कारण वाहनों के पहिए इसमें धंस रहे हैं और आने जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घरघोड़ा की ओर से धरमजयगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग है। जहां पुल का निर्माण चल रहा है, पर इसका काम अब तक नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि बारिश से पहले इस पुल को बनकर तैयार हो जाना था, पर विडबंना है कि अब तक नहीं बन सकी।
केवड़ाबाड़ी के बस एजेंट ने बताया कि रायगढ़ से धरमजयगढ़ चलने वाली कई बसे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुल के बह जाने के कारण इस रोड पर बसों का परिचालन बंद है।
दूसरे रूट से बस रायगढ़ तक पहुंच रही है।
वहीं गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पुल के बहने के बाद यह रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। मिट्टी डाल कर इसे आने जाने के लिए बनाया गया, लेकिन यह भी काम नहीं आ रहा। हर दिन इसमें वाहनें फंस रही है और दोनों ओर वाहनों का जाम लग रहा है।