रायगढ़

यात्री ट्रेनें रद्द, कांग्रेसियों का रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर रायगढ़ को ज्ञापन
05-Aug-2024 2:43 PM
यात्री ट्रेनें रद्द,  कांग्रेसियों का रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर रायगढ़ को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने  शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रेलमंत्री के नाम छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 यात्री ट्रेनों के लंबे समय तक बंद हुए परिचालन को पुन: नियमित किये जाने व यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर ज्ञापन  स्थानीय रायगढ़ स्टेशन मास्टर को सौंपकर पावती प्राप्त की।

विदित हो कि दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल परिमंडल द्वारा प्रदेश से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द किये जाने से प्रदेश के लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगस्त में त्योहारों का सीजन है, जिसमें प्रमुख रूप से रक्षाबंधन का पर्व है, जिसमें लाखों भाई-बहन एक-दूसरे के यहां आने-जाने का प्रोग्राम बनाकर रखे हंै। रेल्वे की इस गलत फैसले से भाई-बहनों सहित लाखों यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

अनिल शुक्ला ने स्टेशन मास्टर रायगढ़ को केंद्रीय रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से कहा -ये देखा जा रहा है कि यात्री ट्रेनों को बार बार बन्द कर  मालवाहक ट्रेनों को उन्हीं मार्गों से चलाया जा रहा है, जो देश के यात्रियों के साथ सरासर नाइंसाफी है और जुल्म से कम नहीं है। सरकार को जनता जनार्दन की सुविधासों से कोई सरोकार नहीं प्रतीत हो रहा, वहीं खनिजों की ढुलाई से कार्पोरेट्स को लाभ देने के मकसद से ही ऐसा किया जा रहा है।

 कांग्रेस पार्टी का ये सीधा आरोप है कि केंद्र सरकार जनसमस्या की अनदेखी कर अपनी मनमानी कर रही है। अत: हमारी मांग है कि जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर  यात्री ट्रेनों को भी निर्बाध तरीके से नियमित चलाया जाए। हम ये पत्र देकर अपनी मांग आम जनता के हित के लिये कर रहे हैं। यदि जल्द ही हमारी मांग न मानी गई  तो हमें मजबूरन इस लड़ाई को सडक़ से संसद तक लडऩा भी पड़े, तो हम पीछे नहीं रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रेल मंत्री के के नाम ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महापौर जानकी काटजू, विकास शर्मा प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ग्रामीण रायगढ़, शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री शहर कांग्रेस रायगढ़ ,हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, नारायण घोरे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, उपेंद्र सिंह,राकेश पांडेय, शेख ताजीम,संतोष चैहान गुरुजी,आशीष शर्मा,अमृत काटजू,शारदा सिंह गहलौत,सैय्यद इम्तियाज,लोकेश देवांगन,संजय कुमार चैहान,राजेश कछवाहा,आकाश समुंदरे,मनीष देवांगन सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट