रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अगस्त। रायगढ़ जिले के खरसिया पुलिस चौकी से महज सौ मीटर के दायरे में स्थित जनरल स्टोर में सात जुलाई से तीन अगस्त तक 22 दिनों के अंतराल में तीन बार चोरी हुई।
नवीन जनरल की दुकान में सात जुलाई से तीन अगस्त तक 22 दिनों में चोर ने तीन बार चोरी की। पहली बार वो सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बोरा ओढक़र आया, और कैमरे को घुमा दिया ताकि चोरी की वारदात कैमरे में कैद न हो सके और उसने गल्ले में रखी थोड़ी सी रकम पर हाथ साफ कर दिया इसके बाद दुकानदार ने सावधानी बरती और रात को दुकान में रकम रखना बंद कर दिया तो दूसरी बार में चोर को रकम हाथ नहीं लगी, इस पर चोर ने दुकान के सामान पर ही हाथ साफ कर दिया। तीसरी बार उसने 2 अगस्त की रात को फिर से धावा बोल दिया, लेकिन इस बार दुकान में घुसने से पहले ही छत पर उसे पड़ोस के लोगों ने देख लिया और हो हल्ला मचने पर वह फरार हो गया।