रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित देलारी गांव में स्थित गुरूप्लांट में उंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देलारी में स्थित गुरूप्लांट के प्लांट प्रबंधन द्वारा एस्बेस्टस सीट रिपेयरिंग का कार्य करवाया जा रहा था इसी दौरान जगलेश्वर राठिया पिता दशरथ राठिया लगभग 30 साल ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर पुराने एस्बेस्ट्स सीट को हटा कर नया सीट लगा रहा था इसी बीच सीट टूटने से वह नीचे गिर गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
परिजनों ने लगाया प्रंबंधन पर लापरवाही का आरोप
ग्राम देलारी में स्थित गुरूइंडस्ट्रीज में हुई मजदूर की मौत के बाद मृतक जगलेश्वर राठिया के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार मृतक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा और न ही तात्कालिक मुआवजा दिया गया। उनका कहना है कि प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से जगलेश्वर राठिया की जान गई है।