रायगढ़
4 जुआरी पकड़ाए
26-Jul-2024 9:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 26 जुलाई। गोर्रा में कोतरारोड पुलिस ने जुआ रेड की कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा, उनसे 6600 जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोर्रा आम रोड में ताशपत्ती पर हार जीत का दावं लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी मोहपाल कुर्रे, धनुर्जय चौहान, भुनेश्वर साहू, कैलाश श्रीवास को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास और फड से जुमला रकम 6,600- व 52 ताशपत्ती, एक प्लास्टिक बोरी जब्त किया गया है। जुआरियों के कृत्य पर थाना कोतरारोड में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिरोध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे