रायगढ़

करंट से वृद्धा की मौत
26-Jul-2024 2:51 PM
करंट से वृद्धा  की मौत

घर की सफाई करते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 26 जुलाई।
गुरुवार को रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तमनार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कठरापाली में गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे घर की साफ-सफाई के दौरान बोर्ड पर लगे प्लग को हटाते समय शेत कुमार पति जगलाल चौहान (59) करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घर की सफाई के दौरान महिला के हाथी में पानी होने के कारण पानी सीधे प्लग के पिन पर चला गया गया, जिसके कारण यह घटना घटित हो गई। बहरहाल, करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।  


अन्य पोस्ट