रायगढ़

महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2024 2:39 PM
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 जुलाई।  कल ग्राम देलारी के साप्ताहिक बाजार के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी शिवा धनवार को प्लास्टिक पन्नी पाउच में महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 39 पन्नी पाउच महुआ शराब 7 लीटर जब्त किया गया। आरोपी के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट