रायगढ़

जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला
13-Jul-2024 2:56 PM
जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला

रायगढ़, 13 जुलाई। शनिवार की सुबह डोरी बीनने गए एक ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में कूड़ेकेला निवासी राजू दास (45) शनिवार की सुबह डोरी बीनने जंगल गया हुआ था। 
ग्रामीण जब डोरी बीनने में व्यस्त था इसी बीच अचानक हाथी से उसका सामना हो गया और फिर हाथी ने सूंढ़ से उठा कर जमीन में पटककर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि छाल रेंज में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। गांव के ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में एक ही हाथी विचरण कर रहा है।

बहरहाल शनिवार की सुबह हाथी के हमले से डोरी बीनने गए ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम एवं छाल पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट