रायगढ़

कर्मचारी संघ ने ध्यानाकर्षण प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
11-Jul-2024 5:18 PM
कर्मचारी संघ ने ध्यानाकर्षण प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 जुलाई।  छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय रायपुर के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांगों के लिये राज्य स्तरीय ध्यानाकर्षण प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में ध्यान आकर्षण प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के पूर्व केंद्र के समान महंगाई भत्ता देना होगा, मध्य प्रदेश के समान 300 दिन का अवकाश नगदी करण आदेश जारी करना होगा, पिंगुआ समिति की अनुशंसा प्राप्त कर वेतन विसंगति दूर करना होगा, चार स्तरीय वेतनमान देना होगा सहित 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तथा आईटीआई कर्मचारियों के मांगों के समर्थन में जमकर नारे बाजी की गई।

प्रदर्शन स्थल पर  शेख कलीमुल्लाह संरक्षक, संजीव सेठी कार्यकारी जिला शाखा अध्यक्ष, डॉ. माधुरी त्रिपाठी, विनोद षडंगी, एल बी एस जाटवर, विकास तिवारी, रोशनी दुबे तथा आई टी आई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल डनसेना ने संबोधित किया।

10 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सी पी डनसेना शामिल हुए। ध्यान आकर्षण प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहित आईटीआई के कर्मचारियों ने काफी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन एलबीएस जाटवर जिला सचिव तथा आभार प्रदर्शन विकास तिवारी अध्यक्ष विकासखंड शाखा द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट