रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई। शहर के चक्रधर नगर चौक में तीन दिन पहले मंगलवार की रात ओम ’वेलर्स के पास से लाखों रूपये की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
बताया जा रहा है कि शहर के ओम ’वेलर्स में मंगलवार की रात सवा 9 बजे हुई करीब &5 लाख के सोने चांदी के जेवरातों की लूट के मामले में पुलिस ने चार टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिये रवाना किया है। इसमें सायबर टीम के साथ-साथ तीन और टीम शामिल है तथा घटना के बाद फरार हुए आरोपियों के रूट को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी पतासाजी तथा पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। इतना समय बीत जाने के कारण दोनों कथित आरोपी पुलिस की पहुंच से फिलहाल बाहर हैं और उनके किसी दूसरे प्रांत में होने की आशंका जताई जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिये बनाई गई चार टीम लगातार उनकी खोजबीन में लगी है और जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।