महासमुन्द

नाबालिग से रेप, फरार दूसरे आरोपी ने आत्मसमर्पण किया
24-Feb-2021 5:23 PM
नाबालिग से रेप, फरार दूसरे आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 फरवरी।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी ने मंगलवार सुबह थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। 

ज्ञात हो कि 14 फरवरी को घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थ। जिसमें से एक आरोपी राजू जैन को पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी वाजिद खान को भी पकडऩे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। घटना के जांचकर्ता अधिकारी व कोमाखान थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का दूसरा आरोपी मंगलवार सुबह तकरीबन 7.30 बजे कोमाखान थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। 

पुलिस के लगातार सर्चिंग और खोज-बीन से परेशान होकर आरोपी ने सरेंडर का फैसला लिया है। इस आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस पर भी काफी दबाव था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है। आरोपियों पर दुष्कर्म और पाक्सो की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 


अन्य पोस्ट