महासमुन्द

खनिज रायल्टी में कटौती का विरोध, ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
23-Feb-2021 4:55 PM
 खनिज रायल्टी में कटौती का विरोध, ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 फरवरी।
गौण खनिज रायल्टी में कटौती के विरोध में कल छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एशोसएशन महासमुन्द के ठेकेदारों ने 4 सूत्रीय मांगों के साथ एक ज्ञापन कलेक्टर डोमन सिंह को सौंपा है। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम है। 
ठेकेदारों नेे चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूर्ण नहीं हुई तो निविदा का बहिष्कार किया जाएगा। कल ही होटल आकाशिया में कल इन कांट्रेक्र्स की बैठक भी हुई जिसमें ठेकेदारी से सम्बधित कई विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में इन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा रायल्टी दरों में कटौती स्वीकार्य है लेकिन बाजार दरों में कटौती अनुचित है। वर्तमान में स्टोन मेटल, सैंड सोइल, मुरुम अगर बाजार दर से कटौती की जाएगी तो ठेकेदारों को अपना घर बेचकर निर्माण कार्यों का भुगतान करना पड़ेगा। 

चूंकि भवन निर्माण में आरसीसी का रेट 4231 रुपए प्रति घनमीटर एसओआर में है। अगर यह भवन 20 प्रतिशत बिलो में निर्माण के लिए टेंडर ली गई है तो उस समय आरसीसी का रेट 3385 रुपए होगा और इस गिट्टी की रायल्टी 520 रुपए प्रति घन मीटर होगी। शेष 2865 रुपये में जीएसटी आई टी लेबर वेफेयर सीमेंट और विभागीय में शिष्टाचार इन तमाम कटौती शासन द्वारा की गई है। इस परिस्थिति में निर्माण कार्य करना संभव नहीं है। दूसरी तरफ रोड निर्माण एजंसी के पास कुछ भी नहीं बचता। घर से पैसा लगाकर 5 साल तक रख रखाव करना है। इसी तरह से मुरुम और रेत में भी इसी प्रकार की कटौती होती है।  
 


अन्य पोस्ट