महासमुन्द

रोड चौड़ीकरण में देरी पर पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
04-Jul-2025 3:48 PM
रोड चौड़ीकरण में देरी पर  पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

महासमुंद,4जुलाई। बीटीआई रोड चौड़ीकरण कार्य में हो रही देरी व लेट लतीफी को लेकर कल नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से मुलाकात कर नाराजगी व्यक्त करते हुए जारी कार्य की गुणवत्ता व गति में तेजी लाने की बात कही।

श्री साहू ने कार्यपालन अभियंता को कहा कि गड्ढों की सही भराई, वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था और डामर की गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर सभापति गुलशन साहू, सभापति ज्योति चंद्राकर एवं पार्षद चंद्रशेखर बेलदार भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट