महासमुन्द

तलघर में बना रहा था महुआ शराब, एक बंदी
21-Feb-2021 7:31 PM
तलघर में बना रहा था महुआ  शराब, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सरायपाली के दूरस्थ ग्राम रिसेकेला में एक व्यक्ति सुनियोजित तरीके से भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण कर कुछ दिनों से दूरस्थ व जंगली इलाका होने का फायदा उठाकर सारंगढ़, बलोदा बाजार व सरायपाली क्षेत्र में रातो रात खपा रहा है।

सूचना तस्दीक के लिए निरीक्षक वीणा यादव एवं टीम ने मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कारवाही शुरू की। इसमें पाया गया कि आरोपी शिवलाल डडसेना उम्र 44 वर्ष साकिन रिसेकेला थाना सरायपाली अपने घर में अलग-अलग जगह 4 भट्टी चढ़ाकर भारी तादात  में महुआ शराब का निर्माण कर रहा है। आरोपी ने अपने घर में जमीन के नीचे सुरंग बनाकर ऊपर फर्श पर सीमेंट का नया गिलाव चढ़ा रखा था।

पुलिस की टीम ने तत्काल फर्शी पत्थर को हटाकर देखा तो पुलिस टीम को शराब का जखीरा मिला। इस तरह आरोपी को तलघर में सुरंग बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं महुआ लहान के साथ गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट