महासमुन्द

स्कूली बच्चों से मिले कलेक्टर
05-Feb-2021 4:52 PM
स्कूली बच्चों से मिले कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह बुधवार को बसना भ्रमण के दौरान ग्राम हाड़ापथरा में पढ़ रहे बच्चों से मिले। स्कूल में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत की। उनकी पढ़ाई लिखाई और सेहत के बारे में पूछा। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। 

कलेक्टर ने बच्चों के साथ फोटों भी खिंचवाई। कलेक्टर ने सभी बच्चों से खेल-कूद के साथ पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बच्चों से सूखा राशन की भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि महासमुन्द जिले में कोरोना काल के चलते ऑनलाईन शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गांव-गांव में मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। शिक्षक द्वारा बच्चों को कक्षावार पढ़ाया जा रहा है। पाठशाला लगने से अभिभावक काफी खुश नजर आ रहें हैं।


अन्य पोस्ट