महासमुन्द

सीजी पीएससी घोटाला: बारनवापारा में अपनों को हल कराये प्रश्नपत्र
04-Jan-2026 9:19 PM
सीजी पीएससी घोटाला: बारनवापारा में अपनों को हल कराये प्रश्नपत्र

जांच रिपोर्ट मे भी हुई पुष्टि
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 4 जनवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की वर्ष 2022 की परीक्षा से जुड़े एक प्रकरण में बारनवापारा क्षेत्र को विशेष परीक्षा केंद्र बनाए जाने से संबंधित मामला जांच एजेंसी की रिपोर्ट में दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षा संचालन से जुड़ी गतिविधियां की गई थीं।जांच एजेंसी की रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि बारनवापारा क्षेत्र में कुछ अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र हल कराए जाने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इससे परीक्षा की निष्पक्षता प्रभावित होने की संभावना बनी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर 19 अप्रैल को  ‘छत्तीसगढ़’ अखबार  में रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, जिसमें परीक्षा संचालन पर प्रभाव पडऩे और कुछ उम्मीदवारों को अनुचित लाभ मिलने की आशंका जताई गई थी। अब जांच एजेंसी की रिपोर्ट में इस संदर्भ में तथ्यों के दर्ज होने की बात कही जा रही है।
इस मामले को लेकर सीजी पीएससी की तैयारी कर रहे कुछ अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों का कहना है कि लोक सेवा आयोग जैसी संवैधानिक संस्था में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है। उनका कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े किसी भी प्रकार के अनियमित प्रयासों से ईमानदार अभ्यर्थियों का विश्वास प्रभावित होता है।
अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि वे इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनका मत है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने से उन युवाओं का भरोसा बना रह सकता है, जो लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट