महासमुन्द

राधुराम नसीने का निधन
03-Jan-2026 9:28 PM
राधुराम नसीने का निधन

महासमुंद, 3 जनवरी। स्थानीय निवासी राधुराम नसीने तामासिवनी वाले का निधन गुरुवार को हो गया। गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम भलेसर मार्ग महासमुंद में किया गया। वे अधिवक्ता संतोष नसीने एवं शिक्षक प्रेमेन्द्र नसीने, तोषण नसीने के पिता एवं अधिवक्ता सुरेश नसीने,भाजपा नेता उमेश नसीने के चाचा थे।


अन्य पोस्ट