महासमुन्द
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 3 जनवरी। महासमुंद में आग की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गये हैं। बताया जा रहा है कि गैस स्टोव बनाने के दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 9 बजे के आसपास महासमुंद जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 25 सुभाष नगर में पूर्व पार्षद संदीप घोष के घर के पीछे बुजुर्ग दंपति खेलावन और चन्द्रिका के खपरैल वाले घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान घर के बुजुर्ग खेलावन और उनकी 55 वर्षीय पत्नी चन्द्रिका, 35 वर्षीय बेटी लक्ष्मी बाई घर में ही थे।
खेलावन के घर के गैस सिलेंडर या चूल्हे में खराबी आ गई थी। लिहाजा खेलावन ने बाहर चूल्हे पर खाना बनाने के लिए अपनी बेटी लक्ष्मी को कहा। इस पर लक्ष्मी ने कहा कि इण्डेन गैस चूल्हा बनवाने के लिए सर्विस मैन को बुलाया गया है। थोड़ी देर में सर्विस मैन आएगा तो खाना बनाएंगे। इसी बीच गैस बनाने के लिए रूपेश साहू अपनी 2 साल की बेटी किंजल साहू को लेकर खेलावन के घर पहुंचा। वह गैस स्टोव बनाने लगा।
इस वक्त खेलावन की पत्नी और उसकी बेटी के अलावा सर्विसमैन अपनी दो साल की बेटी के साथ कमरे के भीतर ही था। जबकि खेलावन अलग कमरे में था कि अचानक कुछ गड़बड़ी हुई और तेजी से गैस सिलेंडर का रिसाव शुरू हुआ। थोड़ी ही देर में आग पूरे कमरे में फैल गई। बचाओ की तेज आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद खेलावन अपनी बेटी के कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी चन्द्रिका जोर-जोर से आवाज लगा रही थी और अंदर बेटी लक्ष्मी बाई गैस सर्विसमैन की 2 साल की मासूम किंजल को पकड़े हुए आग से जूझ रही थी।
स्टोव बनाने आये रुपेश भी किसी तरह उन दोनों को बचाने का प्रयास कर रहा था। इस बीच बचाव करते आग की चपेट में आने से हादसे में 2 साल की मासूम किंजल साहू का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। सभी लोग एक-दूसरे को बचाने के दौरान आग की चपेट में आ गए और घायल हो गए। जैसे-तैसे आग पर काबू पाने के बाद सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायपुर भेज दिया गया है। महासमुंद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



