महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जनवरी। नगर पालिका कार्यालय में शनिवार को पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पालिका क्षेत्र के लोगों से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। नपा कार्यालय में विभिन्न मोहल्लों और वार्डों से पहुंचे लोगों ने श्री साहू को अपनी समस्याएं बताई। जिसमें प्रमुख रूप से नालियों के गंदे पानी का व्यवस्थीकरण, स्ट्रीट लाइट की खराबी, सफाई व्यवस्था, सडक़ की मरम्मत और पेयजलए राशन कार्डए निराश्रित पेंशन जैसी कई समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं। अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सभी नागरिकों की बातें एक.एक कर सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि पालिका कार्यालय जनता के लिए हमेशा खुला है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए सीधे कार्यालय आएं ताकि उनकी हर छोटी.बड़ी समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।


