महासमुन्द

छोटे भाई पर टंगिया से जानलेवा हमला
03-Jan-2026 3:58 PM
छोटे भाई पर टंगिया से जानलेवा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 जनवरी। महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम बुटीपाली में पुराने लेन-देन के विवाद ने मंगलवार को उस समय हिंसक रूप ले लिया जब बड़े भाई ने छोटे भाई पर टंगिया जैसे धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना में घायल युवक सडक़ पर लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा रहा। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।  पीडि़त राजेश कुमार पटेल पिता रामदयाल पटेल, निवासी ग्राम बुटीपाली पेशे से कृषक है। उसने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे वह खेत में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के मेन रोड पर अपने बड़े भाई शत्रुधन पटेल के घर के सामने पहुंचा, तभी बड़ा भाई ने उसे रोक लिया और पुराने लेन-देन को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

विवाद बढ़ते ही आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपने हाथ में रखे टंगिया से हमला कर दिया।

टंगिया के वार से राजेश पटेल मोटरसाइकिल सहित सडक़ पर गिर पड़ा।

 हमले से उसके सिर में आंख के ऊपर तथा दाहिनी भुजा के पास गंभीर चोटें आईं हैं। जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे घायल अवस्था में छोडक़र फरार हो गया। कुछ समय बाद होश आने पर घायल राजेश अग्रवाल नर्सिंग होम में स्वयं भर्ती हो गया।

जहां उसका इलाज जारी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल पीडि़त की शिकायत पर चौकी भंवरपुर से मामला थाना बसना भेजा गया है।

जहां धारा 296,115-2, 351-3 भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट