महासमुन्द

युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
02-Jan-2026 4:11 PM
युवा कांग्रेस ने कलेक्टर  के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जनवरी। डीएड डीएलएड संघ के अभ्यर्थियों की नियुक्तियों पर न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के विरोध में महासमुंद जिला युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कहा कि उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक 3052-2025 सहायता अन्य याचिकाओं में पारित आदेश के अनुसार शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक के 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रतिक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराने कहा है, जिसका पालन किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर,कुणाल चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, युवराज साहू एवं युवा साथ ही मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट