महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जनवरी। अयोध्या के श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर नगर के विभिन्न वार्डों में रामायण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।
नगर के वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 में रामायण कार्यक्रम तथा इमलीभाठा में मोहल्लेवासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर मंदिर के वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी एवं भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की मंदिर समस्त सनातनियों के लिए आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति जय देवांगन, वार्ड 25 के पार्षद भाऊराम साहू, छेदीलाल राठौर, टेकराम सेन, रतन जायसवाल, आदेश राठौर, यांशु चंद्राकर, महावीर पवार, लालाराम साहू, गोवर्धन साहू, दाऊ लाल अग्रवाल,नीलमणि चंद्राकर, नेमी देवांगन, पुरन देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन तथा वार्ड 25 में विहद पटेल, पुरन साहू, महेश साहू, गौरीशंकर चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, मनोज चंद्राकर,ग्वालु साहू, उत्तम साहू, मुकेश साहू, उमेश साव, गुलशन पटेल, देवेंद्र साहू, प्रमिला चंद्राकर, अनसूया साहू, धनबाई चंद्राकर, फूलबाई राजपूत आदि उपस्थित थे।


