महासमुन्द

ठंड के सीजन में भी सब्जियों के दाम आसमान पर
02-Jan-2026 3:50 PM
ठंड के सीजन में भी सब्जियों के दाम आसमान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2 जनवरी। बीते बरसों में ठंड के सीजन में बाजार में तरह-तरह की तरकारी सस्ते दामों पर बिकती रहीं और लोग झोले भर भर के सब्जियांं खरीदकर ले जाते रहे। लेकिन इस साल कड़ाके की ठंड में भी सीजन सब्जी मुनगा पूरे दो सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। सबसे सस्ते में बैगन तीस रुपए किलो बिक रहा है। बामी सेम की कीमत चालीस रुपए पाव, पान सेमी तीस रुपए पाव है। मटर अभी 80 रुपए किलो है। टमाटर अब भी चालीस रुपए किलो पर चढ़ा हुआ है। फल धनिया-पत्ता धनिया भी पचास रुपए किलो है। वहीं मेथी पत्ता साठ रुपए प्रति किलो है। भाजी में सबसे ज्यादा कीमत पर चना भाजी डेढ़ सौ रुपए और तिंवरा भाजी साठ रुपए किलो के भाव से बिक रही हैं। जबकि पालक,कुसुम आदि भाजी चालीस रुपए किलो में बिक रही हैं। 


अन्य पोस्ट