महासमुन्द

राइस मिल का एक ट्रक धान आधी रात खरीदी केंद्र में उतरा, नायब तहसीलदार ने ताला तुड़वाकर तस्करी को किया नाकाम
01-Jan-2026 4:39 PM
राइस मिल का एक ट्रक धान आधी रात खरीदी केंद्र में उतरा, नायब तहसीलदार ने ताला तुड़वाकर तस्करी को किया नाकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 जनवरी। जिले के बहुचर्चित धान खरीदी केंद्र पिरदा में बीती रात अवैध धान तस्करी का मामला सामने आया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बाहर से लाया गया अवैध धान खरीदी केंद्र परिसर में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि धान को पास के एक चावल मिल से वाहनों में भरकर मंडी परिसर में उतारा जा रहा था। सूचना मिलने पर कोटवार द्वारा आवाज लगाई गई, लेकिन खरीदी केंद्र का गेट नहीं खोला गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा एवं तहसीलदार के निर्देश के बावजूद मंडी का मुख्य द्वार नहीं खोला गया और द्वार को अंदर से बंद कर संदिग्ध गतिविधि जारी रही।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार ललित सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मंडी गेट का ताला तोड़वाया और जांच प्रारंभ कराई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी तथा बसना थाना प्रभारी की मौजूदगी में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंडी परिसर के भीतर 15 से 17 लोग वाहन से धान खाली करते हुए मौजूद थे। जैसे ही मीडिया दल मौके पर पहुंचा, मंडी का द्वार खोलने से इनकार कर दिया गया और कई लोग दीवार फांदकर भागते हुए नजर आए। जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह पुराना धान था। जिसे देर रात मालती चावल मिल से लाकर खरीदी केंद्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा था।

 

बहरहाल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है तथा पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इसी धान खरीदी केंद्र में इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। जिससे इस बार प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं तस्करों के खिलाफ  कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर  सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासनिक जांच के दौरान मौके से दो कार, धान से भरे ट्रक बरामद की गई। ट्रक में 130 पैकेट धान था।


अन्य पोस्ट