महासमुन्द

खल्लारी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान
24-Sep-2024 5:26 PM
खल्लारी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान

महासमुंद, 24 सितंबर। जिले के ग्राम खल्लारी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन और निदान सेवा परिषद ने ग्राम खल्लारी के युवाओं के साथ मिलकर खल्लारी माता मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंदिर परिसर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान करना था । कार्यक्रम की शुरुआत खल्लारी माता मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता की शपथ के साथ हुई,।

जिसमें गांव के युवाओं ने पूरे उत्साह और समर्पण क शपथ समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देंगे और प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करेंगे । उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में प्लास्टिक का उपयोग बंद कर, पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे ।


अन्य पोस्ट