महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 सितम्बर। आबकारी टीम ने 825 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 6600 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 5 सेट मदिरा निर्माण सामग्री जब्त की।
रविवार को मुखबिर से आबकारी नियंत्रण कक्ष सराईपाली में सूचना मिलने पर थाना बलोदा अंतर्गत ग्राम गेर्रा परसापाली के पटेल चट्टान में पहाड़ी के किनारे आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई। आबकारी टीम को देख आरोपीगण जंगल की ओर भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, परंतु जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पहाड़ी के पास स्थित झोपड़ी की तलाशी ली जाने पर पांच नग चढ़ी भट्टीयों से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया।
मौक़े पर पांच पॉलीथिन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक सफ़ेद पानी टंकी में भरी हुई 350 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक नीले प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर पॉलीथिन में भरी हुई 100 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब, एक एल्युमीनियम की गंजी में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं दो सौ लीटर क्षमता वाली एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 825 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 165000 रुपए तथा 132 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 6600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 330000 रूपए व पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई, जिसे मौके पर जांच बाद लाहन का सेम्पल लेकर कब्जे आबकारी लिया गया।
आरोपियों की पतासाजी किया गया। कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1)क, च, इ एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।