महासमुन्द

पोल्ट्री फार्म में तोड फोड़ व लूटपाट, 18 पर जुर्म दर्ज
23-Sep-2024 2:46 PM
पोल्ट्री फार्म  में तोड फोड़ व लूटपाट, 18 पर जुर्म दर्ज

महासमुंद, 23 सितंबर। बसना पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बसना के आदेश पर ग्राम कुदारीबहारा के पोल्ट्री फार्म में हुए तोड़ फोड़ और लूटपाट के मामले में 18 लोगों पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

इसके पहले प्रार्थी ने 19 जून  को बसना थाना तथा 20 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक महासमुंद के समक्ष अपने घर व दुकान में हुए तोड़.फोड़ और लूटपाट किये जाने के संबंध में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। लेकिन अपराध दर्ज नहीं होने से पीडि़त हेमंत साव ने 13 सितम्बर को गांव के जगजीवन मांझी व अन्य के विरूद्ध धारा 156-3 दप्रसं के अंतर्गत न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया। जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर अनावेदकगणों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिवत अन्वेषण किये जाने का आदेश करने पर बसना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 147, 294, 323, 506, 452, 427, 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हेमंत साव ग्राम कुदारीबहारा का स्थाई निवासी व कास्तकार है जिसका ग्राम कुदारीबहारा में खसरा नंबर 343-39 क्षेत्रफल 84 वर्गमीटर पर मकान तथा खसरा नंबर 141 रकबा 3.36 हेक्टेयर पर पोल्ट्री फार्म स्थित है। जहां 19 जून को सुबह लगभग 7 बजे प्रार्थी हेमंत के चाचा का लडक़ा गाय चराने गया तो अनावेदक एवं उनके पुत्रों द्वारा उस पर हमला किया गया। जिसकी रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी जब अपने परिवार के साथ बसना थाना आया तो इसी बात से क्रोधित होकर उसने प्रार्थी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 
 


अन्य पोस्ट