महासमुन्द

गरबा नाइट्स कार्यक्रम का भूमिपूजन
22-Sep-2024 3:42 PM
गरबा नाइट्स कार्यक्रम का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,22 सितंबर।
नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने गरबा नाइट्स कार्यक्रम का हाईस्कूल मैदान में भूमिपूजन किया। मालूम हो कि श्रीमती महिलांग द्वारा पिछले 11 वर्षों से गरबा नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शहर के युवाओं की मांग पर नपाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन के लिए स्थल में पंडित हेमंत महाराज द्वारा मंच निर्माण और माता की आराधना के लिए गरबा हेतु मैदान में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।  इस दौरान सभापति बबलू हरपाल, पार्षद मीना वर्मा, पार्षद रिंकू चंद्राकर, पार्षद डमरूधर मांझी, पार्षद मनीष शर्मा, श्रेयांश चोपड़ा, विमला चंद्राकर, अर्चना चंद्राकर, सती चंद्राकर, रोहित गुरुदत्ता, कुणाल रंगारी, शाबीर सोनी, रुपेश महिलांग, अंकित महिलांग, सोमेश महिलांग, ईशा टंडन, विवेक चंद्राकार आदि मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट