महासमुन्द

रेत का अवैध भंडारण करते 2 ट्रक, 1 चैन माउन्टेड जब्त
22-Sep-2024 2:52 PM
रेत का अवैध भंडारण करते  2 ट्रक, 1 चैन माउन्टेड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 सितंबर।
रेत के अवैध भंडारन एवं परिवहन के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2 ट्रक और एक चैन माउन्टेड जब्त किया गया। 
तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी में शासकीय खसरे मे भंडारन एरिया के सीमा के बाहर अवैध तरीके से रेत का भंडारण किया गया था। मौके पर परिवहन करते 2 ट्रक पकड़ी गई है। जिसे  तुमगांव थाना में सुपुर्द किया गया है। साथ ही  एक चैन माउन्टेड भी मौके पर पकड़ा गया है। जिसे मौके पर ही सील किया गया है।  शनिवार को शाम को हुई कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। मामले को अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने समीक्षा बैठक के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, महासमुंद  उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित कर रिर्पोट देने के निर्देश दिए थे। कारवाई के दौरान राजस्व टीम प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पण्डा, नायब तहसीलदार मोहित अमिला, टी आई शरद दुबे सहित पटवारी और खनिज विभाग की टीम मौजूद थे।


अन्य पोस्ट