महासमुन्द

वजन त्यौहार का निरीक्षण
22-Sep-2024 2:19 PM
वजन त्यौहार का निरीक्षण

महासमुंद, 22 सितंबर। शुक्रवार को परियोजना पिथौरा के आंगनबाड़ी केन्द्रों में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास अर्चना राणा सेठ ने दौरा कर वजन त्यौहार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नयापारा खुर्द और पण्डरीखार के सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर सत्यापन किया। संयुक्त संचालक अर्चना राणा सेठ ने पोषण वाटिका का भी दौरा किया और बच्चों के लिए  पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों की समीक्षा की।  उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और बच्चों के  समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डे उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट