महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 दिसंबर। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन और शांत्रिबाई महाविद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। युवा उत्सव में पांचों विकासखंड के विजेता एवं सीधे जिला स्तर पर शामिल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में युवा महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला एवं साहित्य को बढ़ावा देने, लोकगीत को पुन: स्थापित करने का कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेल के साथ-साथ पारंपरिक संस्कृति को पुन: स्थापित करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड स्तर से राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है।
युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, पंथी, सुआ, राउत, कर्मा, पारंपरिक वेशभूषा, एकांकी नाटक व रॉक बैंड का आयोजन शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में किया गया। इसके अलावा शांत्रिबाई महाविद्यालय परिसर एवं सभागार में कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, गेड़ी, भौंरा, तात्कालिक भाषण, वादविवाद, क्वीज, तबला, हारमोनियम, गिटार, बांसुरी, शास्त्रीय गायन, ओडि़सी, मृदंगम एवं चित्रकला निबंध की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
चयनित विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर रमाकान्त ध्रुव, जनपद सदस्य, अपर कलेक्टर, दाऊलाल चंद्राकर, नुकेश चुद्राकर, अजय थवाईटत उपस्थित थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने शांत्रीबाई महाविद्यालय एवं शकराचार्य भवन पहुंचकर जिले के कलाकारों की प्रस्तुति को देखा। एसडीएम भागवत जायसवाल भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक एस चंद्रसेन वी के असगर, सुरेंद्र मानिकपुरी,जयराम पटेल, अवनीश वाणी, आदित्य ठाकुर, माहेश्वरी साहू, प्राचार्य शास उ मा वि नरतोरा आदि रहे। मंच का संचालन अमित हिृषिकर, नरेश साहू एवं सेवनदास मानिकपुरी ने किया। आभार व्यक्त खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने किया। कार्यक्रम में दुर्योधन पटेल, हिरेंद्र देवांगन, गौरीशंकर पटेल, हेमसागर कैवत्र्य, राजेश साहू, रमाकांत ध्रुव, ओपी जायसवाल, मुकेश साहू, शुभ्रा डडसेना, सुनील कुमार भोई, खीरसागर कैवर्त, ललित पटेल, हेमंत बारिक, भोजराज सिदार, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, भीषम मांडले, सेवनदास मानिकपुरी, इमरान अली, वेदराम रात्रे, इमरान दयाला, आशीष कुशवाहा, हिरेंद्र साहू, गणेश कोसरे, रूपलाल, छन्नू साहू, कामता प्रसाद, शांतनु गुप्ता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस के साथ नगर पालिका का सहयोग रहा।