महासमुन्द

कौंवाझर में करणी कृपा स्टील प्लांट का विरोध जारी
18-Dec-2021 5:17 PM
कौंवाझर में करणी कृपा स्टील प्लांट का विरोध जारी

ग्रामीणों ने कलेक्टर को दूसरी बार सौंपा ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा ने भी दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 दिसंबर।
महासमुंद तुमगांव क्षेत्र में प्रस्तावित करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फि र से ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर प्लांट लगाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने इस संबंध में दूसरी बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही इस बार इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री और सचिव पर्यावरण विभाग को भी भेजी है। कल कलेक्टोरेट घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया है।

शुक्रवार को ग्रामीण एकत्रित हुए और कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने प्लांट स्थापित करने के संबंध में विरोध जताया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि मामले में यदि प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत कौंवाझर की सरपंच नीराबाई और कुकराडीह के सरपंच जीवन साहू ने बताया कि खैरझिटी में जो प्लांट प्रस्तावित है,उसके लिए जमीन की खरीदी फॉर्म हाउस के नाम से की गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत से फर्जी तरीके से प्रस्ताव पास कराया गया है। प्लांट का विरोध 10-12 गांवों के ग्रामीण कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन ग्रामीणों की न सुनकर उद्योगपतियों की सुन रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि प्लांट का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट